क्या से क्या हो गया
बेवफ़ा
तेरे प्यार में
चाहा क्या क्या मिला
बेवफ़ा
तेरे प्यार में
बेवफ़ा
तेरे प्यार में
चाहा क्या क्या मिला
बेवफ़ा
तेरे प्यार में
चलो सुहाना भरम तो टूटा, जाना के हुस्न क्या है
हो ओ ओ
चलो सुहाना भरम तो टूटा, जाना के MF/हुस्न क्या है
कहती है जिसको प्यार/INVESTMENT दुनिया, क्या चीज़ क्या बला है
दिल ने क्या ना सहा बेवफ़ा
FII
टूट गया दिल का खिलौना हाय टूट गयाहो ओ ओ
चलो सुहाना भरम तो टूटा, जाना के MF/हुस्न क्या है
कहती है जिसको प्यार/INVESTMENT दुनिया, क्या चीज़ क्या बला है
दिल ने क्या ना सहा बेवफ़ा
FII
कोई लुटेरा आ के लूट गया दिल का खिलौना...
हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
उल्फ़त का तार तोड़ा
हमें मझधार छोड़ा
हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा
साथी हमारा हमसे छूट गया दिल का खिलौना...
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
चैन भी खोया हमने, नींद गँवाई
तेरा ऐतबार कर के
हाय इंतज़ार कर के
ख़ुशियों के बदले ग़म की दुनिया बसाई
ज़ालिम ज़माना हमसे रूठ गया
दिल का खिलौना..
कहीं आग लगे लग जावे
कोई नाग दसे दस जावे
कभी गगन गिर जावे
चाहे कुछ भी हो जाए
इस टूटे दिल की पीढ़ सही ना जाए
वक़्त ने किया, क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर, चल के दो क़दम
वक़्त ने किया...
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर, चल के दो क़दम
वक़्त ने किया...
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है, कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल, ख़्वाब दम-ब-दम
क्या तलाश है, कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल, ख़्वाब दम-ब-दम
बंद है सारे हॉल, मॉल, बंद है धर्मशाला
करोना से संघर्ष के लिये खुली है मधुशाला
No comments:
Post a Comment