अच्छे फाइव स्टार फंड से 10 गुना संख्या बुरे फाइव स्टार फंड होते हैं। जिनके पास निवेशकों का काफी पैसा फंसा हुआ है।
एक निवेशक के पीछे उसका पूरा परिवार होता है। इस हिसाब से भारत की आधी जनसंख्या म्युचुअल फंड से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है ।
परिवार के सपने, विश्वास, बलिदान, मेहनत यह सब निवेशक के निर्णय पर ऊपर निर्भर होती है। कृपया आपके एजेंट से MS, US और अन्य फंड घोटालों को भी जानकारी ले।
बाजार में 50 प्रतिशत गिरावट और म्युचुअल फंड का 20% खर्च हो तो लंबी अवधि में आपकी निवेश में 80% तक नुकसान हो सकता है । इसलिए समय पर मुनाफा निकाल लेना जरूरी है।
और अंत में ' * ' पर हमेशा ध्यान दें आपका नफा नुकसान केवल आपके हाथ में है और कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता।
जापान का बाजार निर्देशक 1990 से 2011 तक 80% नीचे आया था